रैगिंग मामला: आईआईटी के 8 छात्र निलंबित

रैगिंग मामला: आईआईटी के 8 छात्र निलंबित


वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में अध्ययनरत बीटेक सेमेस्टर दो के आठ छात्रों को रैगिंग के आरोप में सहायक रजिस्ट्रार ने निलंबित कर दिया है।

आरोपित छात्रों पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाने के साथ ही मौजूदा सेमेस्टर से रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। उनकी होस्टल सुविधा रद्द करने के साथ ही कैम्पस में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 10 दिनों के अंदर अर्थदंड जमा करने के साथ ही दूसरे आरोपों में दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध और सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

बीएचयू पीपीपी सेल के चेयरमैन प्रो. राजेश सिंह ने आज बताया कि आरोपित छात्रों ने बी. टेक सेमेस्टर एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के छात्र प्रतीक मखीजा को होस्टल के एक कमरे में ले जाकर रैगिंग की। इस दौरान उसे गालियां दीं, डांटा और कपड़े उतारने का आदेश दिया। प्रतीक ने इसकी शिकायत गत 11 सितम्बर को मोबाइल से चेयरमैन, एंटी रैगिंग स्क्वाड, आईआईटी बीएचयू से की थी।

चेयरमैन के आदेश पर स्टैंडिंग कमेटी ने जांच के बाद 21 सितम्बर को अपनी रिपोर्ट पेश की। इसमें हर्ष कुमार, रिषभ मिश्र, राहुल शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, वेंकटेश शुक्ल, मनीष जिंदन, हषिर्त गुप्त, आशीष यादव व साहिल सिरोही का नाम प्रकाश में आया । 25 सितम्बर को स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में रिपोर्ट पर चर्चा की गयी जिसमें आठ छात्रों का कृत्य रैगिंग की श्रेणी में पाया गया, जबकि वेंकटेश पर आरोप सिद्ध नहीं हो सका। इस रिपोर्ट के आधार पर आठ छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 19:12

comments powered by Disqus