`रैम्बो` नहीं होकर भी मैंने राहत की पहल की`

`रैम्बो` नहीं होकर भी मैंने राहत की पहल की`

`रैम्बो` नहीं होकर भी मैंने राहत की पहल की`पटना : उत्तराखंड त्रासदी में फंसे लोगों को समय पर राहत नहीं पहुंचाने के भाजपा के आरोप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह रैम्बो नहीं पर उत्तराखंड में फंसे लोगों को राहत देने के लिए सभी तरह की पहल की।

पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को जनता दरबार के बाद नीतीश ने उत्तराखंड त्रासदी में फंसे लोगों को समय पर राहत नहीं पहुंचाने के भाजपा के आरोप पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैंने रैम्बो जैसी पात्रता हासिल नहीं की, लेकिन उत्तराखंड में फंसे लोगों को राहत देने के लिए सभी तरह पहल की। उन्होंने कहा कि आपदा पर बयानबाजी उपयुक्त नहीं है, यह स्तरहीन राजनीति का परिचायक है।’

नीतीश ने कहा कि उत्तराखंड आपदा के प्रारंभ से ही उन्होंने वहां की सरकार के साथ समन्वय स्थापित किया और बिहार के लोगों को बचाने एवं वहां फंसे लोगों को राहत देने के लिए सभी तरह की पहल की गयी। उन्होंने कहा कि राहत कोष में सहयोग देने से लेकर अधिकारियों के दल को भेजकर समन्वय बनाये जाने का कार्य किया गया।

नीतीश ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से बातचीत की थी। बिहार के कई अधिकारी वहां के अधिकारियों के सम्पर्क में थे। हमने कई बार बैठकें की। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 19:42

comments powered by Disqus