रैली में मोदी के समर्थन में पोस्टर और नारेबाजी

रैली में मोदी के समर्थन में पोस्टर और नारेबाजी


पटना : प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार की छवि की चर्चा छेडकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से बिहार में भाजपा के भीतर गुजरात के मुख्यमंत्री को समर्थन की हवा और तेज हो गई है।

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ, भ्रष्टाचार, महंगाई और गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ भेदभाव के विरोध में प्रदेश भाजपा द्वारा निकाले गये राजभवन मार्च और रैली में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की और हाथों में मोदी के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के पोस्टर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि भाजपा नेताओं ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध के दौरान नरेंद्र मोदी के समर्थन में भी नारेबाजी होती रही।

भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से आर ब्लाक चौराहे तक आयोजित राजभवन मार्च में हिस्सा लिया। सुरक्षित क्षेत्र घोषित होने के कारण राजभवन तक मार्च निकालने की इजाजत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 19:33

comments powered by Disqus