रोकी गई वाड्रा की मोटरसाइकिल रैली - Zee News हिंदी

रोकी गई वाड्रा की मोटरसाइकिल रैली


अमेठी : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आये उनके बहनोई राबर्ट वाड्रा की अगुवाई में निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रोक दिया गया।

 

सलोन के उप जिलाधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि वाड्रा प्रचार के सिलसिले में निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। उस रैली का समापन सलोन में होना था। रैली में 10 वाहनों को ही शामिल करने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन उसमें स्वीकृत संख्या में ज्यादा गाड़ियां चल रही थीं।

 

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मोटरसाइकिल रैली को सलोन से कुछ दूर पहले रोक दिया।

 

इस बीच, जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रैली में अनुमन्य संख्या से ज्यादा वाहनों के शामिल होने की सूचना दी थी जिस पर यह कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि रैली रोके जाने पर वाड्रा रायबरेली रवाना हो गये।

 

प्रशासन के मुताबिक मामला चुनाव पर्यवेक्षक के समक्ष रखा गया है और उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 17:59

comments powered by Disqus