Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 20:29
रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले के करोंथा गांव में एक आश्रम स्थापित करने के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन कर रही एक भीड़ के हिंसक रूप ले लेने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 पुलिसकर्मियों सहित करीब 112 अन्य जख्मी हो गए। भीड़ ने कई वाहनों को भी फूंक डाला।
यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर करोंथा गांव में स्वयंभू बाबा रामपाल के सतलोक आश्रम से जुड़े विवाद ने आज उस वक्त हिंसक रख अख्तियार कर लिया जब आर्य प्रतिनिधि सभा (एपीएस) के विरोध कर रहे सदस्यों को पुलिस ने आश्रम की ओर जाने से रोका।
किसी अनहोनी को रोकने के लिए यूं तो बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे लेकिन वे प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और आश्रम परिसर के निकट जाने से नहीं रोक सके। आश्रम में रामपाल के समर्थक भी जुट गए थे।
सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोहतक-झज्जर रोड पर आश्रम के पास हरियाणा रोडवेज की तीन बसों सहित चार सरकारी वाहनों और कुछ मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ डाले।
पुलिस ने कहा कि एक महिला सहित दो लोग मारे गए जबकि 50 पुलिसकर्मियों सहित करीब 112 अन्य दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़पों में घायल हो गए।
घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
पीजीआईएमएस रोहतक के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान करोंथा गांव की प्रमिला और पानीपत के संदीप के तौर पर हुई है।
रोहतक के तहसीलदार प्रमोद चहल भी झड़प में जख्मी हुए। आश्रम (डेरा) को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद जारी था क्योंकि आर्य समाजियों का दावा है कि डेरा का स्वामित्व गैर-कानूनी है और इसकी मौजूदगी से इलाके की शांति पर बुरा असर पड़ रहा है।
सतलोक आश्रम के अनुयायियों ने एक अदालत में अर्जी भी दी थी। इस अर्जी पर अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए अधिकारियों से कहा था कि वे डेरा के अनुयायियों को सुरक्षा एवं संरक्षा मुहैया कराएं।
हाल ही में आयोजित एक बैठक में आर्य समाजियों और ग्रामीणों ने घोषणा की थी कि वे मौजूदा स्थान पर डेरा के संचालन का विरोध करेंगे और 12 मई को आश्रम के खिलाफ ‘निर्णायक लड़ाई’ लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि आश्रम का विरोध करने के लिए करोंथा गांव में एक राज्य-स्तरीय बैठक की जाएगी।
कार्यक्रम के मुताबिक आज जब गांव में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए और आश्रम की ओर बढ़े तो हिंसा भड़क उठी । खबर लिखे जाने तक आश्रम के आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है।
किसी अनहोनी को रोकने के मकसद से बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 18:04