लंदन में नर्स की मौत के सदमे से अब भी नहीं उबर पाए रिश्तेदार

लंदन में नर्स की मौत के सदमे से अब भी नहीं उबर पाए रिश्तेदार

उडुपी : लंदन में मरी पायी गयी भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा सालदान्हा के रिश्तेदार उसकी मौत की दुखद खबर से उबर नहीं पा रहे हैं और इस शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों को सात्वंना देने के लिए बहुत से लोग पहुंच रहे हैं।

जेसिंथा की 80 वर्षीय सास कारमाइन बारबोजा का सवाल था, ‘‘वह सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर फोन करती थी। अब मुझे कौन फोन करेगा।’’ कारमाइन को जब से उनके बेटे बेनेडिक्ट ने बताया कि उनकी बहु नहीं रही, तब से वह वह बेहाल हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार को अबतक पूरी जानकारी नहीं मिली है और यह पता नहीं चला है कि उनकी मौत की वजह क्या है? आस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं को गभर्वती मिडलटन की मेडिकल स्थिति के बारे में सूचना से संबंधित फर्जी काल स्थानांतरित करने में ठगी जाने वाली 46 वर्षीय जंैसिथा शुक्रवार को मृत मिली थी। ऐसा संदेह है कि उसने आत्महत्या कर ली थी।

उसकी लाश किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल से महज कुछ यार्ड दूर एक मकान में मिली थी । इसी अस्पताल में वह नौकरी करती थी। उसकी मौत की सटीक वजह अब भी अस्पष्ट है। हालांकि मीडिया ने संकेत दिया है कि उन्होंने अपनी जान दे दी।

इस नर्स की मौत की खबर से संबंधित रेडियो स्टेशन एवं दो प्रस्तोताओं के खिलाफ लोगों में गहरी नाराजगी है। दो किशोरों की मां जेसिंथा करीब एक दशक पहले कर्नाटक के उडिपी से ब्रिटेन गयी थीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 20:13

comments powered by Disqus