Last Updated: Monday, July 23, 2012, 14:06

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजाद हिन्द फौज में कैप्टन रहीं पद्म विभूषण प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी सहगल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कैप्टन लक्ष्मी सहगल के आजाद हिन्द फौज की रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेंट की कमाण्डर के रूप में किये गये कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में हमेशा महिलाओं, गरीबों, वंचितों और दीन-दुखियों की आवाज उठायी और एक चिकित्सक के रूप में भी वह मानव सेवा में आजीवन लगी रहीं।
अखिलेश ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित आजाद हिन्द फौज की महिला शाखा की प्रमुख रहीं पद्म विभूषण प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी 97 वर्षीय लक्ष्मी सहगल का आज कानपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया।
उन्हें 19 जुलाई की सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें बाद में मस्तिष्काघात हुआ । उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। उनकी दो बेटियां सुभाषिनी अली और अनीसा पुरी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 14:06