Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 10:54
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ के चिनहट क्षेत्र में बुधवार को एक कालेज की बस के नहर में जा गिरने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (गोमतीपार) दीपिका गर्ग ने बताया कि बाबू बनारसी दास कालेज की एक बस बाराबंकी स्थित गहोलिया गांव में लगे शिविर से वापस लौटते वक्त अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कालेज के एक प्राध्यापक डाक्टर अनिल, एक प्रशिक्षु आमिर जीलानी तथा बस के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि बस चालक लापता है।
दीपिका ने बताया कि हादसे के वक्त बस पर चार लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। घटना सम्भवत: अत्यधिक कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 16:42