Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 07:04
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक कारखाने में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
शहर के नाका हिंडोला इलाके में तड़के लगभग दो बजे साबिर अहमद नामक कारोबारी के बैग कारखाने में आग लग गई। कारखाने में मौजूद अहमद के एक चचेरे भाई के अलावा आठ श्रमिक आग की चपेट में आ गए।
नाका हिंडोला कोतवाली प्रभारी सारंग धर द्विवेदी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘आग की सूचना मिलने के बाद जब तक उस पर काबू पाया जाता, एक शख्स की झ्झुलसकर और पांच अन्य की दम घुटने से मौत हो गई।‘
द्विवेदी ने कहा, ‘तीन घायलों का शहर के बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें बेहोशी की हालत में अग्निशमन कर्मियों ने अंदर से निकाला।‘ द्विवेदी ने कहा कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 13:29