Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 03:42
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी रविवार को लखनऊ में दलित-पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित कर रही है। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के जरिए बसपा विधानसभा चुनाव से पहले अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी।
राजधानी लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में हो रहे इस सम्मेलन को बसपा प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती सम्बोधित करेंगी।
मायावती विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के साथ ही बसपा सरकार द्वारा दलितों और पिछड़े वर्ग के हित में किए गए कार्यो का ब्योरा देंगी। साथ ही दलितों और पिछड़ों के लिए वह कुछ नई घोषणाएं भी कर सकती हैं।
इस सम्मेलन के जरिए मायावती अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर सकती हैं। वह विपक्षी दलों को, खासतौर से कांग्रेस को निशाना बना सकती हैं।
इसी महीने राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुए ब्राह्मण सम्मेलन के बाद बसपा का यह दूसरा बड़ा आयोजन है। कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक कार्यकर्ता भाग ले सकते हैं। सम्मेलन में आने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 13:35