लखनऊ में निकाय चुनाव आज, तैयारी पूरी

लखनऊ में निकाय चुनाव आज, तैयारी पूरी


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान की शुरूआत शनिवार को लखनऊ से होगी। राजधानी के करीब 22.47 लाख मतदाता कल महापौर, पार्षद और नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। 12.10 लाख पुरुष और 10.37 राजधानी में बनाए गए 2189 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान करेंगे। ये लखनऊ के महापौर के अलावा 8 नगर पंचायत सदस्यों और 110 वार्डो के पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे।

महापौर पद के लिए जहां 12 उम्मीदवार मैदान में हैं तो वार्डो में पार्षद पद के लिए 1679 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग यादव ने संवाददाताओं को बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं।

यादव ने कहा कि स्वतंत्र एंव निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर 29 पुलिस उपाधीक्षकों, 608 उप-निरीक्षकों, 345 हेड कांस्टेबलों, 4449 कांस्टेबलों और 6,000 होमगार्ड के अलावा प्रांतीय सशस्त्र बल(पीएसी) की 16 कंपनियां तैनात की जाएंगी। मालूम हो कि निकाय चुनाव के लिए मतदान चार चरणों में 23 जून से चार जुलाई तक होगा। मतगणना का काम सात जुलाई को होगा। निकाय चुनाव में 12 नगर निगमों, 189 नगर पालिकाओं और 404 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 00:14

comments powered by Disqus