लखनऊ में 'बुढवा मंगल' की धूम - Zee News हिंदी

लखनऊ में 'बुढवा मंगल' की धूम

लखनऊ: राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के क्षेत्रों मे ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला मंगलवार को बुढवा मंगल के रूप से बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है।

 

राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में पड़ने सबसे पुराने हनुमान मंदिर सहित हनुमान सेतु एवं दक्षिणमुखी मंदिरों में देर रात से ही श्रद्धालु की लम्बी कतारें लगने शुरु हो गयी, जहां पर कुछ भक्तगण दंडवत लेटकर पहुंच रहे हैं तो वहीं महिला श्रद्धालुओं की टोली बजरंगी हमार सुध लेना के गीत गाती हुई मंदिरों में पहुंच रही हैं।

 

गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक माने जाने वाले इस शहर में बना अलीगंज का प्राचीन हनुमान मंदिर को मुगल शासनकाल में बनवाया गया था और यहां पर ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवारों को लखनउ तथा उसके आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं लोग बजरंगबली के दर्शन करने के लिए आते हैं।

 

बुढवा मंगल के दिन राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में जहां लोगों ने प्याउ लगा रखे हैं, तो वहीं जगह जगह पर भंडारे की भी व्यवस्था की गयी है। राजधानी में हनुमान मंदिरों पर उमड़ती भीड़ को देख कर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था भी की है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 14:35

comments powered by Disqus