Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 13:29
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को लखनऊ में शुरू हो गई है। बैठक में सरकार बनने के बाद अखिलेश के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा के अलावा मुलायम सिंह यादव द्वारा संगठन को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की जाएगी। बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव, अहमद हसन और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा अन्य वरिष्ठ मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं।
सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद अगले दो दिन पार्टी व प्रकोष्ठों के जिला-महानगर अध्यक्षों व महासचिवों की बैठक में नेता कई चुनौतियों के जवाब तलाशेंगे। बैठक में संगठन के जरिए सरकार के कामकाज का संदेश जनता के बीच पहुंचाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के आचार-व्यवहार को लेकर बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री होने के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अखिलेश जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं से बातचीत करके सरकार के बारे में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश करेंगे। पहली बार मुख्यमंत्री और संगठन में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का आमना-सामना होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 13:29