Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 11:28
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हमलावरों का पता नहीं लगा पाई है।
राजधानी के इंदिरानगर स्थित फरीदीनगर इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर 14 वर्षीय माज अहमद के सीने और कंधे पर तीन गोलियां मारीं। गम्भीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माज अहमद इलाहाबाद का रहने वाला था और पिछले 10 सालों से लखनऊ में अपनी बुआ हुस्ना बानो के साथ रहता था। उसका छोटा भाई फैजान भी करीब दो महीने से साथ रह रहा था। जिस समय हमलवारों ने दरवाजा खटखटाया उस वक्त माज टीवी देख रहा था। दरवाजा उसके भाई फैजान ने खोला।
हुस्ना बानो ने पुलिस को बताया कि हमलावर शायद उनके बेटों नदीम और अदीब को मारने आए थे, पर गलतफहमी में उनका भतीजा मारा गया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि या तो यह घटना पारिवारिक रंजिश की है या फिर हमलावरों द्वारा पहचान करने में गलती हुई।
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रविंद्र गौड़ ने कहा कि पुलिस हर दृष्टिकोण से घटना की जांच कर रही है। अपराध शाखा को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। घटना का जल्द ही खुलासा कर हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 11:28