Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 11:53
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। शहर में स्वाइन फ्लू के पांच मरीज सामने आए हैं। संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला में हुई जांच में शहर के पांच लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।
सर्दी जुकाम और सांस लेने में तकलीफ के बाद इन मरीजों के नमूने जांच के लिए एसजीपीजीआई प्रयोगशाला भेजे गए थे।
एसजीपीजीआई की माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोपेसर टी.एनढोले ने गुरूवार को संवाददाताओं को बताया कि जिन पांच मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है उनमें से दो यहीं के कर्मचारी हैं। दो मरीज एल्डिकों कॉलोनी और एक वृंदावन कॉलेनी का है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वाइन फ्लू के मरीजों के परिजनों को टैमू फ्लू की दवा भेजने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 11:53