लगातार दूसरे दिन ‘पिनाक’ का सफल परीक्षण

लगातार दूसरे दिन ‘पिनाक’ का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा) : ओडिशा के चांदीपुर बेस से एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) के जरिए लगातार दूसरे दिन भारत में ही विकसित ‘पिनाक’ रॉकेटों का सफल परीक्षण किया गया।

रक्षा सूत्रों ने कहा, ‘यहां से 15 किलोमीटर दूर चांदीपुर बेस से आज तीन पिनाक रॉकेटों का सफल परीक्षण किया गया जबकि तीन रॉकेटों का कल भी परीक्षण किया गया था।’ इस साल 30 और 31 जनवरी को चांदीपुर बेस से ही सात ‘पिनाक’ रॉकेटों का परीक्षण किया गया था।

साल 1995 से ही कई कड़े परीक्षणों से गुजर चुका ‘पिनाक’ पहले ही भारतीय सेना में शामिल किया जा चुका है । सूत्रों ने बताया कि आर्मामेन्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेबलिशमेंट (एआरडीई) की पुणे इकाई के कर्मियों ने इस परीक्षण को अंजाम दिया। परीक्षण चांदीपुर के प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंट एस्टेबलिशमेंट (पीएक्सई) के फायरिंग प्वाइंट-2 में किया गया।

एक रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘बल को कई गुणा तक बढ़ा देने के योग्य एमबीआरएल आर्टिलरी बंदूकों की मदद के लिए विकसित किया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि ‘पिनाक’ एक क्षेत्रक हथियार प्रणाली है जिसका दायरा 40 किलोमीटर तक है। जब युद्ध के हालात बहुत गंभीर न हुए हों तो यह प्रणाली सेना के लिए काफी मुफीद साबित हो सकती है क्योंकि इसमें तुरंत प्रतिक्रिया करने की क्षमता है और इससे आग निकलने की दर भी ज्यादा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 17:46

comments powered by Disqus