Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 10:32
ज़ी न्यूज ब्यूरोभोपाल: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने लड़कियों की सुरक्षा के मसले पर एक अजीबोगरीब बयान दे डाला है।
एक अखबार के मुताबिक विजय शाह ने कहा है कि लड़कियों की सुरक्षा माता-पिता की जिम्मेदारी है न कि सरकार की।
बयान देने वाले विजय शाह मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री हैं और उनका कहना है कि हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है। उनके इस बयान पर खासा बवाल हो रहा है।
विजय शाह ने ये बयान अलीराजपुर में लड़कियों के माता-पिता से बातचीत के दौरान दिया। लड़कियों के परिजन मंत्री से अपनी बेटियों के लिए गर्ल्स हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग कर रहे थे। मंत्री के मुताबिक एससी और एसटी वर्ग के वह लड़के जिन्हें हॉस्टल में जगह नहीं मलती वह किराए के कमरे में रहते हैं और सरकार उन्हें किराया और बिजली का खर्ज मुहैया करवाती है। मंत्री के इस बयान की सियासी हलको में काफी आलोचना हो रही है।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 10:32