Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 09:36
नई दिल्ली : एक लड़की का एमएमएस क्लीप भेजने के आरोप में एक 25 वर्षीय छात्र तथा उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों की पहचान लड़की के प्रेमी रोबिन (25) , उसके दोस्त मंगत (20) तथा टिंकू (29) के रूप में की गयी है। इस लड़की ने 11 सितंबर को आदर्श नगर पुलिस थाने से संपर्क कर आरोप लगाया था कि मोबिन उसका एक एमएमएस क्लीप लोगों को भेज रहा है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) पी करूणाकरन ने बताया, लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी मोबिन से 2010 में दोस्ती हुई थी और वह उसे अपने एक मित्र के घर ले गया था जहां उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें रिकॉर्ड की गयीं। बाद में दोनों के संबंध खराब हो गए और हाल ही में मोबिन ने उसे धमकी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 09:36