Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 21:30
बारासात (पश्चिम बंगाल) : उत्तरी 24 परगना जिले में अपनी सहपाठी क रुपये चुराने की आरोपी लड़की को नग्न कर उसकी जांच करने वाली शिक्षका को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता पबित्र मंडल ने कल प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया कि गोपालनगर गिरिबाला बालिका विद्यालय की शिक्षिका रूपाली डे उनकी बेटी को 11 जुलाई को कर्मचारी कक्ष में ले गई और नग्न कर उसकी जांच की। बहरहाल उसके पास चोरी के रुपये नहीं पाए गए।
गिरफ्तारी के बादडे को बोंगांव की अदालत में पेश किया गया जहां 500 रुपये के मुचलके पर उसे जमानत दे दी गई। शिक्षिका के खिलाफ धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 21:30