लड़की छेड़छाड़ मामले में जांच पूरी

लड़की छेड़छाड़ मामले में जांच पूरी

गुवाहाटी: सेना ने कहा है कि असम शिवसागर जिले में एक सैनिक द्वारा लड़की के साथ की गई कथित छेड़छाड़ मामले में जांच पूरी हो गई है और सुनवाई जल्द शुरू होगी।

सेना की डाह डिवीजन ने ऑल ताई आहोम स्टूडेंट-स यूनियन तथा महिला समिति नामक संगठन को लिखे पत्र में कहा है कि पीड़ितों जल्द इंसाफ दिलाने के मकसद से सेना ने मामले को दिवानी अदालत से अपने हाथ में ले लिया।

पत्र में कहा गया है, ‘सामान्य अदालती प्रक्रिया के तहत ही सेना में एक अदालत का गठन किया गया ताकि कुछ मामलों में त्वरित न्याय दिलाया जा सके। हमारा मानना है कि न्याय में विलंब का मतलब न्याय से उपेक्षित रखना है।’

सेना ने कहा, ‘इस मामले में आरोपी फिलहाल सलाखों के पीछे है। मामले को अपने हाथ लेने के एक सप्ताह के भीतर ही जांच पूरी कर ली गई।’ उसने कहा, ‘मामले की जल्द सुनवाई के लिए न्यायिक प्रक्रियाओं को आरंभ कर दिया गया है।’ यह मामला इसी साल 13 जुलाई का है। सेना के एक जवान पर आरोप है कि शिवसागर जिले में नितैपुखुरी के निकट एक लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी। इस मामले को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 16:37

comments powered by Disqus