Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 15:18
गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक लड़की से दोस्ती रखने की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र के साथ न केवल अप्राकृतिक संबंध बनाया गया बल्कि उसके पीछे कुत्ते भी छोड़ दिए गए। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। इस बीच, लड़के को कथित रूप से प्रताड़ित करने वाले लड़की के पिता राजेश मवी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार को सामने आई। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रॉबिन कसाना की उसके साथ पढ़ने वाली सहपाठी से दोस्ती थी। दोनों एक ही ग्रामीण क्षेत्र में रहते थे। लेकिन जब उनकी दोस्ती का पता उस इलाके के प्रभावशाली और अमीर व्यक्ति राजेश को चला तो उसने चार लोगों को रॉबिन के अपहरण के लिए भेजा।
उसे राजेश के तिला-शाहबाजपुर स्थित फार्महाउस ले जाया गया और उसमें से एक व्यक्ति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाया तथा उसके ऊपर कुत्ते छोड़ दिए तथा उसके जख्मों पर नमक और मिर्च छिड़क दिया। आरोपियों ने बाद में एक फर्जी फेसबुक पेज के जरिए उसकी अश्लील तस्वीर भी पोस्ट कर दी। जब घटना की जानकारी रॉबिन के परिवार वालों को पता चली तो वे राजेश के फार्महाउस पर पहुंचे और उन्होंने अपने बेटे को छुड़ाया लेकिन उन्हें भी बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। लेकिन धमकी के बावजूद उन्होंने लोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा कि हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 15:18