लड़की से बदसलूकी करने वाला SI सस्पेंड

लड़की से बदसलूकी करने वाला SI सस्पेंड

कानपुर : काकादेव में घर में अकेली लड़की के साथ बदसलूकी के आरोप के बाद जांच में दोषी पाये गये रतनलाल नगर पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर को कानपुर रेंज के डीआईजी पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है तथा उनका ट्रांसफर कानपुर से ललितपुर जिले कर दिया गया है।

कानपुर रेंज के डीआईजी पुलिस सुनील गुप्ता ने बताया कि काकादेव के एम ब्लाक में रहने वाली अर्चना अवस्थी ने उनसे एक शिकायती पत्र में शिकायत की थी कि उनका पति विनोद अवस्थी जेल में है। 16 अगस्त 2012 को उनकी पुत्री घर में अकेली थी तब रतनलाल नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत उनके घर में घुसे और अकेली पाकर उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की। इस काम में उनसे दुश्मनी रखने वाले विमलेश सचान और मनोहर लाल का भी हाथ है क्योंकि इन्हीं लोगों से विवाद के चक्कर में उसके पति विनोद जेल गये हैं।

अर्चना ने कहा कि उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नही की गयी तब उसने डीआईजी कानपुर रेंज के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई । डीआईजी ने इस मामले की गुपचुप जांच एक एएसपी स्तर के अधिकारी से कराई और जांच में पाया कि महिला अर्चना के आरोप सही है।

डीआईजी गुप्ता ने कहा कि जांच में सब इंस्पेक्टर मनोज पंत के खिलाफ लगाये गये आरोप सही पाये जाने के बाद उसे तत्काल निलंबित कर रतनलाल नगर कानपुर पुलिस चौकी से जिला ललित पुर स्थानान्तरित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 15:03

comments powered by Disqus