Last Updated: Monday, April 22, 2013, 16:54
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना के अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। राज्य के गृह राज्य मंत्री सज्जाद किचलू ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हम इस संबंध में केंद्र सरकार के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पत्र पिछले सप्ताहांत में लिखा गया था। किचलू ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। चीनी सेना ने हमारे क्षेत्र के अंदर अपनी चौकी स्थापित की है।
उनका आशय चीनी सेना द्वारा लद्दाख क्षेत्र के दौलत बेग ओल्डी इलाके में तंबूनुमा चौकी स्थापित करने को लेकर था। यह भारतीय क्षेत्र के करीब 10 किलोमीटर भीतर है।
चीन ने हालांकि इसे अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर बनाई गई चौकी बताया है। चीन ने शुक्रवार को भारतीय सेना के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान यह बात कही।
भारतीय सेना का कहना है कि यह घटना दोनों देशों को विभाजित करने वाली एलएसी की अवधारणा को लेकर भ्रम के कारण हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 16:54