लद्दाख में चीनी घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: उमर

लद्दाख में चीनी घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: उमर

लद्दाख में चीनी घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: उमरजम्मू : केंद्र से लद्दाख घुसपैठ मुद्दे पर चीन के साथ कड़ाई से निपटे जाने पर जोर देते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि ऐसे मामलों से निपटने में कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एवं चीन, दोनों से समान ढंग से निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को घुसपैठ के मुद्दे पर चीन को स्पष्ट संदेश देना चाहिए। इस तरह की परिस्थितियों से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग हमेशा मुश्किलों में आ जाते हैं। इसके अलावा विकास प्रक्रिया बाधित होती है। उमर ने कहा कि इस प्रकार के मुद्दों से केन्द्र द्वारा निपटने के मामले में अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए तथा पाकिस्तान एवं चीन, दोनों पड़ोसियों से समान ढंग से निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि केन्द्र सरकार इस मुद्दे को चीन एवं पाकिस्तान के समक्ष कड़ाई से और समान स्तर पर उठाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। उमर जम्मू से करीब 300 किलोमीटर दूर बानी, लोहाई मल्हार एवं दुगेन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। चीनी सेना भारतीय भूभाग में भीतर तक घुसपैठ करते हुए पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) तक आ गई और एक तंबू वाली चौकी कायम कर ली। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 15 अप्रैल की रात चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की एक पलटन डीबीओ सेक्टर के बुथ्रे तक आ गयी। यह जगह 17 हजार फुट की उंचाई पर स्थित है। चीनी सैनिकों ने वहां एक तंबू वाली चौकी भी कायम की। चीनी पलटन में आमतौर पर करीब 50 लोग होते हैं।

बहरहाल, चीन ने घुसपैठ की खबरों से इंकार किया है। उसने कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी पक्ष की ओर गश्त की और इसको पार नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 19:44

comments powered by Disqus