Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 04:18
श्रीनगर : उत्तर कश्मीर स्थित बारामूल जिले के सोपोर शहर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर ए-तय्यबा का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान बदर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि यह आतंकवादी सोपोर और उसके आसपास के इलाकों में हत्याओं में शामिल था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 09:48