Last Updated: Monday, February 25, 2013, 00:02

हैदराबाद : शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके दिलसुखनगर में गुरुवार को दो बम धमाके के तीन दिन बाद एक संदिग्ध पत्र में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेवारी लेते हुए ऐसे और हमले करने की धमकी दी है।
भारतीय जनता पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी. कृष्ण रेड्डी को पत्र मिला जिसे लश्कर का माना जा रहा है। पत्र में शहर के एक बड़े व्यापारिक केंद्र बेगम बाजार में हमले की धमकी दी गई है। पत्र में गुरुवार के हमले की जिम्मेवारी भी ली गई है।
रेड्डी ने कहा कि अंग्रेजी और उर्दू में लिखे पत्र को एबिड्स थाने को सौंपा गया है। पुलिस ने बताया है कि वे पत्र की सत्यता की जांच कर रहे हैं और यह कहां से भेजा गया है इसका पता लगा रहे हैं। बेगम बाजार को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने हमले के लिए चिन्हित किया था।
आतंकवादी संगठन के एक सदस्य को पिछले साल दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ। दिलसुखनगर में आतंकवादी हमला होने के बाद पुलिस ने बेगम बाजार में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
First Published: Sunday, February 24, 2013, 19:37