लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़, 7 जवान शहीद

लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़, 7 जवान शहीद

लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़, 7 जवान शहीदलातेहार (झारखंड) : झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार को माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए जबकि कम से कम नौ अन्य सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है।

झारखंड के पुलिस महानिदेशक जी एस रथ ने बताया कि जिले के अमुआटिकर गांव के काजिला इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर बल के नौ-10 अन्य जवान घायल भी हुए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सलियों लड़ाके वहां एकत्र हुए हैं जिनमें कुछ राज्य से बाहर के हैं। इसके बाद सीआरपीएफ की टुकड़ी को वहां भेजा गया था।

नक्सलियों ने एक पहाड़ी के उपर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। सीआरपीएफ की 112वीं और 134वीं बटालियनों के जवानों के अलावा राज्य पुलिस के कर्मी नक्सल विरोधी अभियान में लगे हुए थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया।

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि वहां सुरक्षाबलों ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और नक्सलियों के भी कुछ लोगों के हताहत होने की संभावना है। इस साल मुठभेड़ की यह पहली बड़ी घटना है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने 31 दिसंबर से लातेहार, गढ़वा और पलामू की दो दिवसीय यात्रा की थी तथा केंद्र द्वारा प्रायोजित स्कीमों के कार्यान्वयन का जायजा लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 23:07

comments powered by Disqus