लापता आईएएस नवीन जैन घर पहुंचे - Zee News हिंदी

लापता आईएएस नवीन जैन घर पहुंचे

जयपुर : छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता भारतीय प्रशानिसक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नवीन जैन के रविवार को चंडीगढ में अपने एक मित्र के घर पर सकुशल मिल जाने के बाद सरकार ने राहत महसूस की है.

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार भू-प्रबंध आयुक्त नवीन जैन ने चंडीगढ़ से जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी सुनीता जैन का हाल जाना. उन्होंने बताया कि नवीन जैन के मिल जाने की खबर के बाद परिजन उन्हें लेने के लिए नरवाना हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं. नरवाना गांव नवीन जैन का पैतृक निवास स्थान है.

नवीन जैन किन कारणों से अचानक गायब हो गए और छह दिनों के दौरान कहां रहे इसके बारे में फिलहाल पता नहीं है. उनकी पत्नी सुनीता जैन को दो दिन पहले तनाव और चिंता के कारण सवाई मानसिंह अस्पताल की गहन इकाई में भर्ती करवाया गया था.

गौरतलब है कि नवीन जैन 30 अगस्त को अपनी पत्नी, बेटे ओर एक मित्र के साथ जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और शाहजहांपुर के एक होटल से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. पत्नी सुनीता जैन की सूचना पर पुलिस ने जैन की तलाश शुरू की थी.

First Published: Monday, September 5, 2011, 10:42

comments powered by Disqus