Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 22:42
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को एक बार फिर कहा कि जनता को न्याय न देने तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि जिले में मरम्मत के उपरान्त जल्द खराब हो जाने वाली सड़कों का काम देखने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों को चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शिवपाल ने कहा कि तरबगंज तहसील के 52 गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए परसौली से लोलपुर तक करीब 43 किलोमीटर लम्बा तटबंध बनाया जाएगा और इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस कार्य पर 43.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
शिवपाल ने गुरुवार को हेलीकाप्टर से एल्गिन-चरसड़ी तथा भिखारीपुर सकरौर तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी तथा जिला पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखें और अपनी टीम की निरन्तर उपलब्धता बनाए रखें। बाढ़ कम होने पर संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। मंत्री ने एल्गिन चरसड़ी तटबंध के मरम्मत के लिए भी शीघ्र धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 22:42