लाल रेत खनन में डीएमके के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

लाल रेत खनन में डीएमके के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस ने लाल रेत खनन मामले में शनिवार को पूर्ववर्ती द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार में मंत्री रहे के. पोनमुडी को गिरफ्तार किया। पोनमुडी पूर्ववर्ती सरकार में खनन, खनिज पदार्थ तथा उच्चतर शिक्षा मंत्री थे। पिछले वर्ष मई में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद डीएमके सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी।

पोनमुडी को चेन्नई से लगभग 150 किलोमीटर दूर विल्लूपुरम में गिरफ्तार किया गया। एक दिन पूर्व मद्रास उच्च न्यायालय ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस ने एक शिकायत पर पोनमुडी, उनके बेटे गौतम सिंगामणि तथा अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। आरोप है कि ये सभी लाल रेत के खनन में संलिप्त रहे और इन्होंने राज्य सरकार को इस मद में को शुल्क नहीं चुकाया।

अनुमान लगाया गया है कि लाल रेत खनन के बदले शुल्क नहीं चुकाए जाने से राज्य को लगभग 28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वरिष्ठ डीएमके नेता पोनमुडी वर्ष 2007 में जब खनन एवं खनिज मंत्री थे, उनके बेटे और अन्य रिश्तेदारों को खनन लाइसेंस दिए गए।

अपनी गिरफ्तारी के दौरान पोनमुडी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है और वह कानूनी तरीके से इसका सामना करेंगे। उल्लेखनीय है कि पोनमुडी जमीन हड़पने के एक मामले में अगस्त में भी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन उस समय उन्हें तुरंत जमानत मिल गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 18:19

comments powered by Disqus