Last Updated: Friday, October 5, 2012, 08:27
नई दिल्ली : अपनी निजी गाड़ियों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने को लेकर यहां चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान जारी किया गया।
पुलिस के अनुसार, समीपवर्ती राज्य के सचिव स्तर के एक अधिकारी, हरियाणा के एक जिले के उपायुक्त और उत्तर प्रदेश से सीबीआई के एक डीआईजी सहित चार अधिकारियों के खिलाफ चालान जारी किया गया।
एक नेता के भी गैरकानूनी तरीके से अपनी कार में लालबत्ती का इस्तेमाल करने को लेकर चालान जारी किया गया। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की लालबत्तियां हटा दी गईं और उनके खिलाफ चालान जारी किए गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 08:27