Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 23:21
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कटाक्ष के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को ज्ञानी बताए जाने पर मोदी ने उनपर पलटवार करते हुए नीतीश पर सत्ता में मद में मानसिक संतुलन खो देने और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की भाषा बोलने का आरोप लगाया है।
मोदी ने सोमवार को बिहार की जदयू सरकार पर आतंकियों के खिलाफ नरमी बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश की पुलिस भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चंपराण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र से गत 29 अगस्त को आतंकी यासीन भटकल और असदुल्ला अख्तर की गिरफ्तारी का श्रेय लेने से बच रही है।
भटकल को पूछताछ के लिए रिमांड पर नहीं लिये जाने का आरोप लगाए जाने पर नीतीश ने मोदी का नाम लिए बिना उनपर कटाक्ष करते हुए कल कहा था कि मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर वह बेरोजगार हो गए हैं और हताशा में हर एक मामले पर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
नीतीश ने कहा कि किसी भी मामले पर विशेषज्ञ बनना कुछ नेताओं और दलों का फैशन बन गया है और जरा भी मौका मिलने पर वे महाज्ञान देना शुरू कर देते हैं।
नीतीश के उक्त बयान पर मोदी ने आज पलटवार करते हुए नीतीश पर सत्ता में मद में मानसिक संतुलन खो देने और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 23:21