लालू के जेल जाने से मैं दुखी और निराश हूं: शत्रुघ्न

लालू यादव के जेल जाने से मैं दुखी और निराश हूं: शत्रुघ्न

लालू यादव के जेल जाने से मैं दुखी और निराश हूं: शत्रुघ्न पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल गए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपना मित्र बताते हुए मंगलवार को कहा कि मेरी कामना है कि वह जल्द बाहर आएं। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहारी बाबू के नाम से मशहूर सिन्हा ने कहा कि मेरी हमदर्दी लालू जी और राबड़ी जी सहित उनके परिवार के साथ है। उन्होंने हालांकि कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया है, इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लालू उनके मित्र हैं और इस नाते उन्हें जेल में देखकर बुरा लग रहा है। सिन्हा ने विश्वास जताया कि लालू जल्द ही जेल से छूटेंगे। राजद अध्यक्ष को केंद्रीय जांच ब्यूरो की रांची स्थित एक विशेष अदालत ने सोमवार को चारा घोटाले के एक मामले दोषी करार दिया है। उन्हें सजा तीन अक्टूबर को सुनाई जाएगी। लालू इस समय रांची की बिरसा मुंडा जेल में हैं।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफबयान दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 19:30

comments powered by Disqus