Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 17:05
अंबाला : अंबाला रेलवे स्टेशन के निकट एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जाने के तीन दिन बाद शनिवार देर शाम हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने अंबाला-चंडीगढ़ मार्ग पर एक वाहन से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस उप नरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व वाले एक दल ने हथियारों की बरामदगी के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस के मुताबिक, राजबीर अंबाला-चंडीगढ़ मार्ग के कालका चौक पर आज शाम वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली थी कि सद्दोपुर गांव के निकट एक वाहन खड़ा है और इसमें भारी मात्रा में हथियार है। जानकारी मिलने के तत्काल बाद राजबीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार से एक कारबाइन (नौ एमएम), नौ एमएम की चार पिस्तौल, 315 बोर की दो देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, 315 बोर की पिस्तौल की नौ कारतूस और नौ एमएम पिस्तौल की 50 कारतूस बरामद किया।
बलदेव नगर थाने ने पांच लोगों की गिरफ्तारी की है और इनके खिलाफ आईपीसी और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त मुकेश, रामफल, सल्तान, राजिंदर और धर्मेंदर के रूप में की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 08:33