Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 14:37

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार लेन देन वाली सरकार है जो आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो रही जोड़ तोड़ से स्पष्ट है।
आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्र में तृणमूल कांग्रेस जैसे घटक दलों के बीच उम्मीदवार को समर्थन देने की जोड़तोड़ की कवायद पर संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में नीतीश ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार लेन देन वाली सरकार है।
राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन के एवज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पैकेज की मांग किये जाने के संबंध में नीतीश कुमार पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करनी चाहिए। उनकी ओर से नाम आये तभी आगे कुछ कहा जा सकता है। संप्रग को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सर्वानुमति बनाने की पहल करनी चाहिए।
देश के अगले उपराष्ट्रपति के संबंध में एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राष्ट्रपति के उम्मीदवार का ही नाम स्पष्ट हो जाना चाहिए। अभी उपराष्ट्रपति के नाम के बारे में चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 14:37