लेह के समीप भूस्खलन, बाल-बाल बचे 400 पर्यटक

लेह के समीप भूस्खलन, बाल-बाल बचे 400 पर्यटक

लेह के समीप भूस्खलन, बाल-बाल बचे 400 पर्यटकज़ी न्यूज ब्यूरो
खारदुंग ला (श्रीनगर) : खारदुंग ला में लेह-नूब्रा रोड पर करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में कई जगह हुए भूस्खलन में 150 वाहनों के साथ 400 लोग फंस गए। सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। राहत व बचाव कार्य जारी है। एक तरफ की सड़क पर यातायात चालू हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों को बचाया गया है उन्हें लेह से 25 किलोमीटर दूर दक्षिणी पुल्लू में चिकित्सा सहायता दी जा रही है। लेह से 40 किमी. दूर खारदुंग ला पर यह भूस्खलन शुक्रवार को हुआ जिसकी चपेट में करीब 150 वाहन और 400 पर्यटक आ गए थे। शुक्रवार रात को सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। राहत कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया। लद्दाख में खारदुंग ला बेहद सुंदर पर्यटक स्थल है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।

First Published: Saturday, June 9, 2012, 10:22

comments powered by Disqus