लॉरी की पिक अप वैन से टक्कर, 7 की मौत

लॉरी की पिक अप वैन से टक्कर, 7 की मौत

बेलूरघाट (पश्चिम बंगाल) : दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतीराम में लॉरी के एक पिक अप वैन के साथ टकरा जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कई यात्रियों को लेकर जब यह वैन जिला मुख्यालय की ओर जा रही थी उसी समय लगभग 11 बजे बीएसएफ शिविर के निकट बलूरघाट-मालदा राजमार्ग पर दुर्घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को बलूरघाट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी
हुई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 09:00

comments powered by Disqus