लोक विरोधी नीतियों पर द्रमुक कभी चुप नहीं रहेगी : करूणा

लोक विरोधी नीतियों पर द्रमुक चुप नहीं रहेगी : करूणा

चेन्नई: संप्रग के प्रमुख सहयोगी द्रमुक ने कहा कि वह ऐसे किसी भी निर्णय पर चुप नहीं रहेगी जो लोक विरोधी हो और कहा कि अपने सिद्धांतों के लिए पहले भी इसे गठबंधन छोड़ने में कोई हिचक महसूस नहीं हुई ।


द्रमुक प्रमुख करूणानिधि ने कहा, ‘हम उन मुद्दों को बर्दाश्त नहीं करते जो लोक विरोधी हों और अपने सिद्धांतों को बरकरार रखने के लिए हम गठबंधन से बाहर निकलने में भी नहीं हिचके जैसा कि हमने भाजपा नीत राजग सरकार में किया ।’ करूणानिधि अपने 89वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित आम सभा में बोल रहे थे । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 08:34

comments powered by Disqus