Last Updated: Friday, November 11, 2011, 03:02
बेतिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के लोकायुक्त प्रारूप के मामले पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इस दौरान नसीहत भी दे डाली की सबको सीमाओं में रहकर अपनी राय रखनी चाहिए।
बेतिया में अपनी सेवा यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिहार लोकायुक्त बिल को लेकर टीम अन्ना से कोई वादा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि कानून बिहार विधानमंडल के संविधान के हिसाब से तैयार होगा। भ्रष्टाचार के मामले में मुझे किसी से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है। भ्रष्टाचार के मामले में हमने राज्य में लोगों को दिखा दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा में रहकर सबको अपनी राय रखनी चाहिए। हमें एक-दूसरे का आदर करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बहुत जल्द किसी भी निष्कर्ष पर पहुंच जाना ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए क्यों नहीं उन्होंने किसी से कोई वादा किया हो परंतु उनकी जबावदेही बिहार की जनता के प्रति है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को अन्ना टीम के सदस्य ने बिहार के लोकायुक्त बिल के प्रारूप को खारिज करते हुए कहा था कि बिहार के लोकायुक्त बिल और केन्द्र सरकार के बिल में कोई फर्क नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 08:32