Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 10:37

कानुपर : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की लापता भतीजी शहर के एक रेलवे स्टेशन से मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने बताया कि 22 वर्षीय प्रियंका कंप्यूटर क्लास के लिए जाने के बाद लापता हो गई थी जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से निशक्त है।
पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था और लड़की का पता लगाने के लिए नौ टीमें बनाई थीं। अधिकारी ने बताया कि किदवई नगर निवासी प्रियंका के पिता हेमंत लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के चचेरे भाई हैं। अनवारगंज पुलिस टीम को वह आज उस समय मिली जब वह दिल्ली जा रही एक ट्रेन से उतर रही थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 10:37