लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं पार्टी कार्यकर्ता : जया

लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं पार्टी कार्यकर्ता : जया

लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं पार्टी कार्यकर्ता : जयाचेन्नई: अन्नाद्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए वर्ष 2014 में होने वाले लोक सभा चुनावों के मद्देनजर सभी 40 सीटों में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा है।

जयललिता ने पाटी कार्यकर्ताओं को दिए अपने संदेश में कहा कि मेरे जन्मदिन को शानदार तरीके से मनाने से बेहतर होगा कि आप लोगों के कल्याण के लिए काम करें और उनके दिलों में अपनी जगह बनाएं ताकि लोग आपको वोट दे । जयललिता इस 24 फरवरी को 65 साल की हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि सभी 40 लोक सभा सीट (तमिलनाडु में 39 सीट और पुडुचेरी की एक सीट) पर जीत ही उन्हें सही मायने में खुशी दिलाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप इस लक्ष्य को पाने के लिए आज से ही जुट जाएं। अन्नाद्रमुक ने कहा है कि आम चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ना चाहेगी जो यह साफ संकेत है कि वह सरकार बनाने के लिए सारे रास्ते खुले रखना चाहती हैं।

जयललिता ने कहा कि वे तमिलनाडु को नंबर एक राज्य बनाने, राज्य के अधिकारों की रक्षा, श्रीलंकाई तमिलों के कल्याण की रक्षा और तमिलनाडु के मछुआरों पर कथित तौर पर श्रीलंका के नौसेना कर्मियों द्वारा हमला किए जाने को रोकने की दिशा में काम कर रही हैं।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाय लोगों की मदद करें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 15:15

comments powered by Disqus