Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 10:59
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मंन्दिर में आज तड़के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आये कावाड़ियों में मची भगदड़ में कम से कम दो श्रद्धालु की मौत हो गई तथा तकरीबन 10 अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महा शिवरात्रि के पर्व में लोधेश्वर महादेव मन्दिर में बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़े थे। इसी बीच पहले जल चढ़ाने की होड़ में भगदड़ मच गई जिसकी चपेट में आकर दो श्रद्धालु की मौके पर ही मृत्यु हो गई । मृतकों की तत्काल शिनाख्त नही हो सकी ।
सूत्रों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम 10 अन्य लोग घायल भी हुए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह भगदड़ कांवड़ियों को कतार में खड़ा करने के लिऐ लगाए गए अवरोधक टूटने की वजह से हुई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 10:59