लोस और J&K विस चुनाव को तैयार रहें: फारूक

लोस और J&K विस चुनाव को तैयार रहें: फारूक

जम्मू : जम्मू कश्मीर में विधान परिषद चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की जीत से उत्साहित सत्तारुढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने अपने समर्थकों से कहा कि वे अपने उत्साह को बनाए रखें और खुद को वर्ष 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए तैयार करें।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी की कार्यसमिति के सदस्यों से यहां कहा, ‘हाल ही में संपन्न हुये विधान परिषद चुनावों में शानदार प्रदर्शन के लिये मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मैंने उनसे अनुरोध किया कि अपना उत्साह बनाए रखें और वर्ष 2014 के लोकसभा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहें।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 08:46

comments powered by Disqus