लोस चुनाव को तैयार रहे पार्टी: जयललिता - Zee News हिंदी

लोस चुनाव को तैयार रहे पार्टी: जयललिता

चेन्नई : आगामी वर्षों में राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका पर नजर गड़ाए हुए अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने शुक्रवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि पार्टी अगले प्रधानमंत्री के बारे में निर्णय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

 

उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है कि राष्ट्रीय राजनीति में हम अपना पक्ष मजबूत करें और अगला प्रधानमंत्री तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह निश्चित है कि अगले मंत्रिमंडल में हम होंगे।’ उन्होंने संप्रग सरकार पर तमिलनाडु के साथ ‘सौतेला’ व्यवहार करने का आरोप लगाया। अन्नाद्रमुक के शीर्ष निर्णायक निकाय आम परिषद् में उन्होंने 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राजग सरकार के गठन में पार्टी की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, ‘उसमें हमारा योगदान अतुलनीय है।’

 

पिछले लोकसभा चुनाव में वामपंथी एवं क्षेत्रीय पार्टियों के सहयोग वाले तीसरे मोर्चे में शामिल जयललिता ने कहा कि वक्त आ गया है जब उनकी पार्टी को तमिलनाडु की सीमा से बाहर अपनी राजनीति का विस्तार करना चाहिए। विधानसभा और नगर निगम चुनावों में जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट नहीं होने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे ‘अगली जीत की तैयारी’ करने को कहा। उनका इशारा संसदीय चुनावों की तरफ था। केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग पर ‘तमिलनाडु के प्रति सौतेला व्यवहार’ अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 23:23

comments powered by Disqus