Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 17:19
नई दिल्ली : आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा द्वारा गुजरात सरकार के खिलाफ लगाये गये आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए बसपा ने आज कहा कि इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा भी होनी चाहिए।
बसपा प्रमुख मायावती ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हमारी पार्टी की राय है कि इसकी (वंजारा के आरोपों की) संसद के दोनों सदनों में चर्चा होनी चाहिए। साथ ही उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए क्योंकि यह गंभीर मुद्दा है। वंजारा कथित फर्जी मुठभेड के मामलों में साबरमती केन्द्रीय कारागार में बंद है। अपने दस पृष्ठ के इस्तीफे में वंजारा ने कहा है कि आरोपी अधिकारियों और लोगों ने राज्य सरकार की सुविचारित नीति केवल लागू की है।
वंजारा ने राज्य सरकार विशेषकर पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है कि खुद उन्हें और 32 अन्य अधिकारियों के साथ विश्वासघात किया है। मायावती ने कहा कि यदि सही ढंग से जांच हो तो कई उंचे लोग जांच के दायरे में आएंगे।
उन्होंने कहा कि यह जांच नौकरशाही के लिए सबक होगी और इससे नौकरशाह अपनी डयूटी सतर्कता और जिम्मेदारी से निभाएंगे। यह पूछने पर कि क्या जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी द्वारा होनी चाहिए, मायावती ने कहा कि यदि अन्य सभी दल सीबीआई जांच चाहते हैं तो मेरा मानना है कि जांच सीबीआई को ही करनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 17:19