Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 12:02
वड़ोदरा : जिले के किसानवाड़ी इलाके में कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने 38 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि किशोर गोडाडी पर बीती रात हमलावरों ने हमला किया।
गोडाडी को अस्पताल पहुंचाने वाले पटेल ने बताया कि हमलावरों ने उन पर कई बार गोली चलाई और उनका गला जख्मी हो गया। अस्पताल में गोडाडी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पटेल द्वारा अपने घर पर आयोजित स्थानीय पार्टी कार्यकताओं की बैठक में भाग लेने के बाद गोडाडी के मोटरसाइकिल से घर लौटने के दौरान यह हमला हुआ।
पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि हम लोगों को उम्मीद है कि इस अपराध में कई लोग शामिल हैं और जल्द ही कोई सुराग सामने आने की उम्मीद है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गोडाडी कुछ समय के लिए विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल से भी जुड़े रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 12:02