वडोदरा में 2 इमारतें ढहने से 11 की मौत, जांच के आदेश

वडोदरा में 2 इमारतें ढहने से 11 की मौत, जांच के आदेश

वडोदरा में 2 इमारतें ढहने से 11 की मौत, जांच के आदेशवडोदरा : गुजरात में वडोदरा के माधवनगर इलाके में बुधवार तड़के 11 वर्ष पुरानी 2 तीन-मंजिला इमारतों के ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत कार्य चला रहा है। सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मी इसमें मदद कर रहे हैं।

जिला अधिकारियों ने बताया, ‘घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया। माना जा रहा है कि अब भी तकरीबन 35-40 लोग मलबे के नीचे दबे हैं।’ राज्य सरकार के संचालन में चलने वाले सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के अधीक्षक डा. देवेश्वर पाण्डेय ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, छह माह का एक शिशु और 13 साल का एक बच्चा शामिल है।

मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने के आदेश दे दिए हैं। वडोदरा नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी एच जे तपाड़िया ने बताया कि अतलादारा इलाके में दोनों बहुमंजिला इमारतें तड़के करीब साढ़े चार बजे ढहीं। उस समय लोग सो रहे थे और इस हादसे के शिकार हुए।

तपाड़िया के अनुसार, वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित इमारत में करीब 13 - 14 परिवार रह रहे थे। घायलों को उपचार के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

वडोदरा के निगम आयुक्त मनीष भारद्वाज, शहर पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा और शहर के मेयर भरत शाह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री के इस्तेमाल के चलते यह हादसा हुआ। कई साल पहले अतलादारा गांव को वडोदरा शहर में मिलाया गया था और यह नवविकसित इलाका है । इन दोनों इमारतों का निर्माण वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण (वीयूडीए) ने 2002 में किया था।

वहां रह रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस साल पहले इन इमारतों का उद्घाटन किया था।

इस बीच, नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मोदी ने मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को दो लाख रूपये का मुआवजा तथा जांच के लिए जांच आयोग गठित करने के भी आदेश दिए हैं ।

मोदी ने घटना के बारे में ट्विट किया है, ‘वडोदरा में दो इमारतें गिरने के बारे में सुना । बचाव कार्य शुरू हो गया है।’ राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच आयोग के गठन का आदेश दिया है जो वडोदरा में दोनों इमारतों के ढहने की जांच करेगा।’

अधिकारियों ने बताया कि वडोदरा के प्रभारी मंत्री नितिन पटेल घटनास्थल का दौरा करेंगे। इस बीच नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र रावत ने आरोप लगाया कि इमारतों के निर्माण में सीमेंट की जगह ‘सुगोल’ इस्तेमाल किया गया था जिसकी खराब गुणवत्ता के कारण इमारतें ढही हैं। रावत का आरोप है कि मलबे से सुगोल के नमूने मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 08:55

comments powered by Disqus