वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबासाहेब कुपेकर का निधन

वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबासाहेब कुपेकर का निधन

मुम्बई: महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राकांपा नेता बाबासाहेब कुपेकर का आज यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । वह 70 वर्ष के थे ।

उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कुपेकर कैंसर से पीड़ित थे । उन्होंने जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां वह एक महीने से अधिक समय से गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे ।

उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं । कोल्हापुर जिले के गढिंगलाज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कुपेकर राज्य योजना बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी थे ।

उनका पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गृहनगर ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह होगा ।

कुपेकर का असल नाम कृष्णराव राखमाजीराव देसाई था । कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में 1999 से 2004 के बीच वह सहकारिता, पर्यावरण, श्रम और उद्योग राज्य मंत्री रहे ।

अपने गृहनगर में उन्होंने कई शैक्षिक संस्थानों का नेतृत्व किया । कुपेकर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत गढिंगलाज तालुका में खंडेवाडी के सरपंच के रूप में की थी । वह कोल्हापुर जिला सहकारी बैंक के निदेशक भी थे ।

वर्ष 1999 से पहले वह महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव थे और राकांपा के अस्तित्व में आने के बाद वह राकांपा की कोल्हापुर जिला इकाई के प्रमुख नियुक्त किए गए । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:16

comments powered by Disqus