वसुंधरा का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज

वसुंधरा का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज

वसुंधरा का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले के मूंडवा गांव में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंची भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे का विरोध कर रहे हजारों लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा जिसमें में बीस लोग घायल हो गए।

राजे ने इस घटना के कुछ घंटे पहले ही जयपुर में भाजपा प्रदेश इकाई की कमान संभाली थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीर तेजा शिक्षा संस्थान के कार्यक्रम में पहुंची वसुंधरा राजे का समाज के लोगों ने विरोध करते हुए कार्यक्रम में व्यवधान डालने का प्रयास किया। पुलिस ने उत्तेजित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब विरोध कर रहे लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। इसमें बीस लोग घायल हो गए।

उधर, भाजपा विधायक दल से निलम्बित विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने पहले ही आयोजकों को सतर्क कर दिया था कि समाज के कार्यक्रम में किसी नेता को नहीं बुलाए। इसके बावजूद आयोजकों ने वसुंधरा राजे को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हम समाज के कार्यक्रम में राजनीतिक लोगों के भाग लेने का विरोध कर रहे थे।

बेनीवाल ने कहा कि पुलिस ने राजे का विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया जिससे पंद्रह लोग घायल हो गए। उन्होंने जिला प्रशासन से वसुंधरा राजे के खिलाफ कानून एवं व्यवस्था खराब करने के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की और कहा कि कल नागौर में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष समाज के हजारों लोग धरना देंगे।
प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। नागौर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से से इस बारे में कई बार सम्पर्क करने के प्रयास किए गए लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
इधर, जानकार सूत्रों के अनुसार राजे का विरोध कर रहे जाट समाज के सैकेड़ों लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मंच पर मौजूद पदाधिकारियों से धक्कामुक्की की और राजे के काफिले में शामिल कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
राजे को मूंडवा कार्यक्रम स्थल पहुंचने के मार्ग में काले झंडे दिखाकर उनके आने का विरोध किया।

गौरतलब है कि राजे पार्टी प्रदेश मुख्यालय जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद हेलीकाप्टर से जयपुर से रवाना होकर मूंडवा (नागौर) के कार्यक्रम में शरीक होने पहुंची।

राजे ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सौलकी, सह सचिव किरीट सोमैया, सांसद ओमप्रकाश माथुर पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा अरूण चतुर्वेदी, पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाडी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और सैकेड़ो कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।
इधर ,नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल ने बातचीत करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर हुए हंगामे के चलते शान्ति व्यवस्था खराब करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर वसुंधरा राजे के साथ धक्कामुक्की होने, राजे के वाहन काफिले में शामिल कुछ वाहनों के क्षतिग्रस्त से इंकार करते हुए कहा कि कार्यक्रम शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार कार्यक्रम स्थल के बाहर पुलिस ने बल प्रयोग किया हालांकि उन्होने बल प्रयोग के कारण घायल हुए लोगों के बारे में कुछ नहीं कहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 17:48

comments powered by Disqus