वसुंधरा राजे ने कहा- दोबारा आएगा जनता का राज

वसुंधरा राजे ने कहा- दोबारा आएगा जनता का राज

वसुंधरा राजे ने कहा- दोबारा आएगा जनता का राजजयपुर : राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। राजे ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वह सभी को साथ लेकर काम करेंगी और जनता का राज दोबारा आएगा।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में राजे ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, सह सचिव किरीट सौम्मया, सांसद ओम प्रकाश माथुर, पूर्व सांसद राम दास अग्रवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 13:42

comments powered by Disqus